Search

आदित्यपुर : वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा डोर टू डोर अभियान

Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान जारी है. इसमें आदित्यपुर नगर निगम में अभियान काफी शिथिल है. इसके कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट आ रही है, जिसको लेकर जिला निवार्चन कोषांग सक्रिय हो गया है. वहीं, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने क्षेत्र में लगातार एक सप्ताह तक डोर टू डोर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कोषांग के कर्मियों व पदाधिकारियों ने श्रीनाथ ग्लोबल विलेज सोसायटी एवं सहारा गार्डन सिटी में डोर टू डोर अभियान चलाया गया. इसमें सैकड़ों मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा गया. [caption id="attachment_412527" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/nagar-nigam-adityapur-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> डोर टू डोर अभियान चलाते निर्वाचन कोषांग के लोग.[/caption] इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-when-will-shyamsunderpur-phc-building-of-2-41-crores-be-operational/">चाकुलिया

: कब चालू होगा 2.41 करोड़ का श्यामसुंदरपुर पीएचसी भवन

इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना है : प्रियंका सिंह 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्रों के मतदाता इसको लेकर गंभीर नहीं है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना है, ताकि मतदान प्रक्रिया सरल एवं सुरक्षित बनाने के साथ मतदाताओं का डाटा सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटाया जा सके. उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इसे भी पढ़े : मॉड्यूलर">https://lagatar.in/modular-toilet-neither-water-nor-cleanliness-the-smell-is-such-that-it-becomes-heavy-to-be-light/">मॉड्यूलर

टॉयलेट : न पानी न सफाई, बदबू ऐसी क‍ि हल्‍का होना भारी पड़ जाए…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…

अभियान में ईचागढ़ विधानसभा पहले स्थान पर

प्रियंका सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि पुनः राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिला पहले पायदान पर काबिज होगा. विदित हो कि सोमवार को जारी राज्य स्तरीय आंकड़ों के आधार पर सरायकेला- खरसावां जिला दूसरे पायदान पर पहुंच गया था. इसमें आदित्यपुर नगर निगम का औसत सबसे कम था. हालांकि विधानसभावार रैंकिंग में ईचागढ़ विधानसभा पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. इसे भी पढ़े : छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarhs-bastar-where-humans-punish-the-gods/">छत्तीसगढ़

का बस्तर, जहां इंसान सुनाते हैं देवताओं को सजा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp