Search

आदित्यपुर : वाहन चालक से मारपीट का आरोपी डॉ संदीप गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत आशियाना मोड़ पर बुधवार की रात 407 के चालक के साथ मारपीट और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले डॉ संदीप कुमार सौरभ को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 325, 307, 279 और 440 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डॉ संदीप आदित्यपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर का पुत्र है. गुरुवार को दिनभर आदित्यपुर थाना परिसर में पैरवीकारों का जमावड़ा लगा रहा. हालांकि पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और अंततः डॉक्टर संदीप जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-district-level-peace-committee-meeting-on-ram-navami/">सरायकेला

: रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात आशियाना चौक के समीप जमशेदपुर की ओर से आ रहे 407 चालक उदय कुमार साहू की गम्हरिया की ओर से आ रहे डॉ संदीप कुमार सौरभ ने बेरहमी से पिटाई कर डाली थी. इसमें उदय कुमार साहू बुरी तरह घायल हो गए थे. डॉक्टर संदीप ने बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी गाली-गलौज की थी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस की गश्ती दल के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की थी. जवानों के साथ धक्का-मुक्की की थी. चालक उदय कुमार साहू ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. [wpdiscuz-feedback id="12f0io28cj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp