alt="" width="360" height="504" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदू गाछ के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को एक ट्रक (एनएल 03ए 9818) ने पीछे से ठोक दिया. इस सड़क दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. टक्कर जोरदार थी, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. ट्रक चालक नशे में धुत्त था. उसके साथ बगल की सीट पर कोई खलासी नहीं था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-district-level-kharif-workshop-cum-review-meeting-organized-at-district-agriculture-office/">चाईबासा
: जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह समीक्षा बैठक आयोजित टक्कर के बाद आसपास के लोग सड़क दुर्घटना के घायलों को बचाने दौड़े लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था. ट्रक चालक नशे में धुत्त था. आसपास के लोगों ने तत्काल आदित्यपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह नशे में धुत्त चालक को पकड़ थाना ले गए हैं. क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment