: छापामारी करने गई आरआईटी पुलिस पर बाघमुंडी में हमला, तीन घायल
पहली बार सिंचाई के लिए केनाल में छोड़ा जाना था पानी
[caption id="attachment_558347" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> गजिया बराज.[/caption] बता दें कि आदित्यपुर के खरकई नदी पर बना गजिया बराज से इस वर्ष पहली बार सिंचाई के लिए केनाल में पानी छोड़ा जाना था. चूंकि गजिया बराज का एफलेक्स बांध अभी अधूरा है इसलिए इस वर्ष टेस्टिंग के तौर पर बराज में 137 फीट तक ही पानी स्टोरेज कर केनाल में पानी छोड़कर टेस्टिंग होना था. जिसके लिए बराज का गेट बंद करा दिया गया था. इस वर्ष टेस्टिंग के तौर पर शून्य से 11 किलोमीटर तक (बासुड़दा गांव तक) बराज के दायीं केनाल में पानी छोड़ कर करीब 1000 हेक्टेयर जमीन सिंचित करना था. जिसपर अच्छी बारिश नहीं होने से ग्रहण लग गया है. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-elephants-broke-down-houses-and-ate-grain-in-kurli/">चांडिल
: हाथियों ने कुरली में मकान तोड़ कर अनाज खाया
एफलेक्स बांध अधूरा
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि टेस्टिंग के लिए अभी लिफ्ट सिंचाई का सहारा लेना पड़ रहा है चूंकि केनाल में पानी छोड़ने के लिए 141 फीट स्टोरेज पानी की जरूरत पड़ेगी. लेकिन एफलेक्स बांध अधूरा होने से हम 141 फीट तक पानी अभी रोक नहीं सकते हैं. इससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट सिंचाई के लिए साढ़े तीन एचपी का दो मोटर लगाया गया है इससे पानी लिफ्ट कर केनाल में छोड़ा जाएगा. वहीं बायीं केनाल जो कि पाइप लाइन योजना है ग्रामीणों के अड़ंगा की वजह से पानी नहीं छोड़ा जाएगा चूंकि यह पाइप लाइन केनाल सीतारामपुर डैम तक बिछाया जाना था जिसे ग्रामीणों ने विरोध कर पाइप बिछाने में अवरोध पैदा कर दिया है. इस पाइप लाइन केनाल से भी 5000 हेक्टेयर भूमि सिंचाई के लिए पानी देने और डैम में जलापूर्ति के किये भरने की योजना थी. गोडा में बना बांध 150 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित इसे भी पढ़ें :मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-the-alliance-of-opposition-parties-will-boycott-the-meeting-of-india-business-advisory-committee/">मानसूनसत्र : विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA कार्य मंत्रणा समिति की बैठक का बहिष्कार करेगा! [wpse_comments_template]
Leave a Comment