सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष को किया आश्वस्त
प्रदीप बारीक ने बताया कि गांव में जाने के लिये पक्की सड़क भी नहीं बनी है. सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही वे होली के बाद इस बिजली विहीन गांव का दौरा कर वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगी. साथ ही सुविधाओं को मुहैया कराने की पहल करेंगी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, शुद्ध पेयजल आदि की विकट समस्या है. इसके निराकरण के लिये उन्होंने सांसद से गुजारिश की है. इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/tpc-extremist-begging-had-political-patronage-by-pressurizing-companies-used-to-get-coal-transporting-to-neeraj-bhokta/">TPCउग्रवादी भीखन को था राजनीतिक संरक्षण, कंपनियों पर दबाव डालकर नीरज भोक्ता को दिलवाता था कोयला ट्रांसपोर्टिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment