Search

आदित्यपुर : बिजली विहीन है गम्हरिया का डूंडरा पंचायत, सांसद को सौंपा ज्ञापन

Adityapur :  गम्हरिया प्रखंड की डूंडरा पंचायत के कई गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है. गांव में बिजली लाने के लिए गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य प्रदीप बारीक ने सिंहभूम की सांसद सह कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गीता कोड़ा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रदीप बारीक ने बताया कि डूंडरा पंचायत के अति पिछड़ा गांव धातकीडीह में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, जबकि गांव के बगल से ही बिजली का हाईटेंशन लाइन गुजरा है. ऐसे कई अन्य गांव व टोले हैं, जहां के लोग लालटेन और ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…

सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष को किया आश्वस्त

प्रदीप बारीक ने बताया कि गांव में जाने के लिये पक्की सड़क भी नहीं बनी है. सांसद ने प्रखंड अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही वे होली के बाद इस बिजली विहीन गांव का दौरा कर वहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगी. साथ ही सुविधाओं को मुहैया कराने की पहल करेंगी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, शुद्ध पेयजल आदि की विकट समस्या है. इसके निराकरण के लिये उन्होंने सांसद से गुजारिश की है. इसे भी पढ़ें : TPC">https://lagatar.in/tpc-extremist-begging-had-political-patronage-by-pressurizing-companies-used-to-get-coal-transporting-to-neeraj-bhokta/">TPC

उग्रवादी भीखन को था राजनीतिक संरक्षण, कंपनियों पर दबाव डालकर नीरज भोक्ता को दिलवाता था कोयला ट्रांसपोर्टिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp