- महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मांगा अखंड सुहागन रहने का वरदान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में पांच दिनों तक दुर्गोत्सव में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. यहां दुर्गोत्सव का समापन शनिवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने के साथ हुआ. शनिवार को अधिकतर पंडालों ने अपनी प्रतिमा विसर्जित की, जबकि कुछ पूजा कमेटियों ने रविवार को मां की प्रतिमा विसर्जित की. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मां के साथ सिंदूर खेला कर मां से अखंड सुहागन रहने का वरदान मांगा और इस दौरान जमकर नृत्य आदि किया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : लौहांचल व सारंडा में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गोत्सव
आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जिला प्रशासन ने वॉच टावर स्थापित कर पूरी भीड़ और वाहनों की पांच दिनों तक निगरानी की. इसमें नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह, अंचल अधिकारी गम्हरिया अरविंद कुमार बेदिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार के साथ पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, शांति समिति सदस्य रवींद्रनाथ चौबे, कमलेश कुमार, मनोज पासवान, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, बैजू यादव आदि सक्रिय थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ताला इंटरप्राइजेज में बॉयलर फटने से पिता-पुत्र झुलसे, पिता की मौत
Leave a Reply