: बीएसएल अधिकारी के घर में चोरी, लाखों की संपति उड़ा ले गये चोर
ढाकी और मंजीरे की धुन पर भक्तों ने लगाया जयकारा
[caption id="attachment_436936" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> कांड्रा में निकली कलश यात्रा.[/caption] कांड्रा क्षेत्र में दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा के आगमन पर पूजा पंडालों में पूजा की तैयारी खूब धूमधाम से की गई है. कांड्रा के ग्रामीण इलाकों में रविवार को महासप्तमी के मौके पर पूजा पंडालों के पट खोले गए और भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना आरंभ कर दी. वहीं, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा एसकेजी कॉलोनी पूजा पंडाल से भक्तों ने माथे पर कलश रख कर जलाशय से जल लाकर मां का आह्वान किया और मां भगवती के श्री चरणों में अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की. इस दौरान ढाकी और मंजीरे की धुन पर भक्तजन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के जयकारे लगाते रहे. पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति का माहौल दिखा. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/up-fire-breaks-out-at-durga-puja-pandal-in-bhadohi-64-people-scorched-3-dead/">यूपी
: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 64 लोग झुलसे, 3 की मौत
श्रद्धालुओं ने की मां से सुख-समृद्धि व घर में खुशहाली की कामना
वहीं, कलश यात्रा के दौरान लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने मां से सुख-समृद्धि एवं घर में खुशहाली की कामना की. कलश यात्रा का नेतृत्व कांड्रा एसकेजी कॉलोनी पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने किया. उनके साथ एसके दास, कृष्ण पाल वार्ष्णेय, महासचिव के दुर्गा राव, सहसचिव राजेन्द्र मण्डल (राजू), कोषाध्यक्ष विजय महतो, विपिन कुमार वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष विजय तिवारी, सचिव विनोद सेन , सह कोषाध्यक्ष के साईं राव, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, राम महतो, संजय वार्ष्णेय, अमर दे, प्रदीप मिश्रा, राजेश गुप्ता, अजय वर्मा, अनिकेत सिंह, सुमित नंदी, राजकुमार गुप्ता और सभी सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-32-year-old-youth-of-pavada-village-hanged-himself/">घाटशिला: पावड़ा गांव के 32 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment