Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम कॉलोनी आदित्यपुर-2 निवासी आर्यन कुमार गुरुवार को संध्या 6 ट्यूशन पढ़कर एस टाइप से घर के लिए निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. आर्यन डीएवी एनआईटी का 8वीं का छात्र है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उसकी साइकिल आदित्यपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास लावारिस हालत में मिली है. आर्यन के पिता रंजीत कुमार सिंह व परिजनों ने खोजबीन करने के बाद रात 11 बजे आरआईटी थाना में आर्यन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. विदित हो कि 24 जुलाई को डीएवी एनआईटी का ही 8वीं का छात्र सक्षम कुमार रहस्यमयी ढंग से लापता हुआ था और देर शाम आरआईटी मोड़ के पास बेसुध अवस्था में मिला था. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-layoff-of-452-contract-workers-of-chiria-sail-stopped-due-to-the-efforts-of-minister-joba-manjhi/">मनोहरपुर
: मंत्री जोबा मांझी के प्रयास से चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी रुकी [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : ट्यूशन के लिए निकला आठवीं का छात्र लापता, लावारिस हालत में मिली साइकिल

Leave a Comment