Search

आदित्यपुर : क्षेत्रीय भाषाओं से भेदभाव के खिलाफ एकता विकास मंच निकालेगा जुलूस

Adityapur : भाषाई असमानता और क्षेत्रीय भाषाओं के साथ झारखंड सरकार द्वारा की जा रही भेदभाव को लेकर एकता विकास मंच 27 फरवरी को विशाल जुलूस निकालेगा. इस संबंध में मंगलवार को मंच ने आदित्यपुर स्थित निर्मल नगर माझी टोला में बैठक की. इसमें जुलूस को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई. राज्य गठन के पूर्व से रह रहे सभी लोगों को भाषा, 15 नवंबर 2000 से स्थानीयता और नियोजन में भागीदारी के अधिकार को लेकर एकता विकास मंच 10 वर्षों से आनदोलनरत है. मंच के अध्यक्ष एके मिश्रा का मानना है कि जिन लोगों का संख्या दिखाकर झारखंड अलग राज्य बना अब उन्हें भाषा, धर्म, जाति, प्रांत और समुदाय के दायरे में बांटकर उनके अधिकारों का सरकार हनन कर रही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-now-purendra-will-run-a-campaign-to-save-jagriti-maidan-by-running-a-street-meeting-and-postcard-campaign/">आदित्यपुर

: अब नुक्कड़ सभा व पोस्टकार्ड अभियान चलाकर पुरेन्द्र जागृति मैदान बचाने की चलाएंगे मुहिम
इसका मंच विरोध करता है. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी रविवार को गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में एकत्रित होकर दोपहर 3 बजे से मान-सम्मान और अस्तित्व एवं अधिकार की रक्षा को लेकर विशाल जुलूस निकाली जाएगी. बैठक में पीके सिंह, मुन्ना प्रसाद चंद्रवंशी, टीएन मिश्र, भूषण पांडे, अखिलेश ठाकुर, साहिल कुमार, सरोज कुमार, अंजुला देवी, रूमी देवी, काजल देवी, भारती देवी, संगीता देवी, विभा देवी, अनु कुमारी, मोनी देवी, मुन्नी देवी, रंजू देवी, लक्ष्मी देवी, सरोजा देवी, सरस्वती देवी आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp