Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार की शाम झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान की तैयारियों की जानकारी ली. बैठक में ए.जी. चौहान पुलिस प्रेक्षक, दिग्विजय कुमार चौधरी व्यय प्रेक्षक सरायकेला-खरसावां, सी.एन लंगफई समान्य प्रेक्षक 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र, डी. सागर दत्तसरे प्रेक्षक 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र, उपकार सिंह प्रेक्षक 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत, सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
सभी कोषांगों में संपादित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई गई
बैठक में प्रेक्षक को परिचय के उपरांत जिला की भौगोलिक एवं सीमांत क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. जिसके बाद जिले में अवस्थित मतदान केंद्र, मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, कार्यालय, सुरक्षा बिंदु, चेकनाका क्रियान्वयन आदि की जानकारी परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए आशीष अग्रवाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से दी गई. बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, अनुमति कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, वेलफेयर कोषांग, मतपत्र कोषांग सहित सभी कोषांगों में संपादित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस क्रम में पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग, मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों से संबंधित रूट चार्ट एवं आवागमन व्यवस्था स्थानांतरित/गंभीर/संवेदनशील मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी को भी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.
सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो
बैठक में प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि हम सभी का एकमात्र लक्ष्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाना है जिसमें सबकी समान्य भागीदारी है. सभी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता से करें. प्रेक्षक ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर कदाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की दिशा में कार्य करें. निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर नियमसंगत कार्रवाई करें. सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda: चुनाव के वक्त जल मिशन योजना में तेजी ने ग्रामीणों की बढ़ाई परेशान
Leave a Reply