Adityapur (Sanjeev Mehta) : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विमल सिंह ने छठ पर्व के दिनों में चुनाव प्रशिक्षण तिथि को संशोधित करने की मांग उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां से की है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा जिला के सभी कर्मचारियों को छठ पूजा के दिन भी निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निर्देश निर्गत किया गया है. छठ पूजा की शुरुआत दिनांक 5 नवंबर से प्रारंभ होकर दिनांक 8 नवंबर को समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने जगन्नाथपुर से पर्चा खरीदा
उक्त अवधि में चुनाव प्रशिक्षण में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किये जाने से सभी कर्मचारी एवं उनके परिजनों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सभी कर्मचारी चुनाव कार्यक्रम को पूरी तत्परता से संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं, पर छठ पर्व के अवसर पर प्रशिक्षण में प्रतिनियुक्ति से काफी मायूस हैं. छठ पर्व के मद्देनजर एवं कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुए महासंघ ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को संशोधित किया जाय, ताकि सरकारी कर्मचारी चुनाव के साथ-साथ छठ पर्व भी सहजता से संपन्न कर सकें.
इसे भी पढ़ें : पलामू: मुमताज खान की रैली में उमड़ा जनसैलाब
Leave a Reply