Search

आदित्यपुर: वार्ड 7 के श्मशान काली मंदिर में 2 करोड़ 98 लाख 74 हजार से बनेगा विद्युत शवदाह गृह

Adityapur:  पिछले 5 वर्षों से नगर निगम क्षेत्र के आम नागरिकों द्वारा निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग हो रही थी. इस बात का प्रस्ताव कई बार नगर विकास विभाग को भेजा भी गया था. अब इसमें सफलता हाथ लगी है. नगर विकास विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जुडको को विद्युत शवदाह गृह निर्माण के लिए टेंडर करने का आदेश जारी कर दिया है. विभाग से निकाले गए आदेश में आदित्यपुर नगर निगम के साथ सरायकेला नगर पंचायत, जुगसलाई नगर पर्षद और चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र में भी एक-एक विद्युत शवदाह गृह बनाने का आदेश पारित किया गया है. चारों निकायों में 2 करोड़ 98 लाख 74 हजार (सभी निकायों में इतनी ही लागत) की लागत से विद्युत शवदाह गृह बनेंगे. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-ioc-launches-10-kg-blast-proof-composite-cylinder/">आदित्यपुर:

आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर

टाउन हॉल के लिए जमीन का चयन, टेंडर शीघ्र

नगर अपर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि इसकी मंजूरी मिलने से नगर निगम वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही आदित्यपुर नगर निगम में बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. वार्ड 17 में टाउन हॉल के लिए जमीन का चयन हो गया है. इसके लिए भी टेंडर शीघ्र कर दिया जाएगा. टाउन हॉल की जमीन सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पीछे आवास बोर्ड ने उपलब्ध कराई है. बता दें कि कई बार टाउन हॉल की जमीन देखी गई लेकिन कुछ न कुछ रुकावट की वजह से टाउन हॉल निर्माण खटाई में पड़ जा रहा था.

दोनों योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी

[caption id="attachment_233629" align="aligncenter" width="293"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/vinod-kumar-srivastav-293x300.jpg"

alt="" width="293" height="300" /> विनोद कुमार श्रीवास्तव[/caption] आदित्‍यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि काफी दिन से नगर निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह और टाउन हॉल निर्माण का प्रयास चल रहा था. अब इसमें सफलता मिली है. विद्युत शवदाह गृह के लिए सपड़ा और शमशान काली मंदिर का चयन हुआ था लेकिन अंततः काली मंदिर ही फाइनल हुआ. जबकि टाउन हॉल के लिए पहले आरआईटी थाना मैदान को चुना गया था, लेकिन वहां कुछ लोगों की आपत्ति की देखते हुए मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब जो स्थल वार्ड 17 में मिली है वह हर दृष्टिकोण से उचित है. दोनों योजनाएं नगर निगम वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-70-thousand-in-the-name-of-ordering-the-door/">जमशेदपुर

: साइबर बदमाशों ने दरवाजा का आर्डर देने के नाम पर उड़ाये 70 हजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp