आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर
टाउन हॉल के लिए जमीन का चयन, टेंडर शीघ्र
नगर अपर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसकी मंजूरी मिलने से नगर निगम वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही आदित्यपुर नगर निगम में बहुप्रतीक्षित टाउन हॉल निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है. वार्ड 17 में टाउन हॉल के लिए जमीन का चयन हो गया है. इसके लिए भी टेंडर शीघ्र कर दिया जाएगा. टाउन हॉल की जमीन सेंट्रल पब्लिक स्कूल के पीछे आवास बोर्ड ने उपलब्ध कराई है. बता दें कि कई बार टाउन हॉल की जमीन देखी गई लेकिन कुछ न कुछ रुकावट की वजह से टाउन हॉल निर्माण खटाई में पड़ जा रहा था.दोनों योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी
[caption id="attachment_233629" align="aligncenter" width="293"]alt="" width="293" height="300" /> विनोद कुमार श्रीवास्तव[/caption] आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि काफी दिन से नगर निगम क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह और टाउन हॉल निर्माण का प्रयास चल रहा था. अब इसमें सफलता मिली है. विद्युत शवदाह गृह के लिए सपड़ा और शमशान काली मंदिर का चयन हुआ था लेकिन अंततः काली मंदिर ही फाइनल हुआ. जबकि टाउन हॉल के लिए पहले आरआईटी थाना मैदान को चुना गया था, लेकिन वहां कुछ लोगों की आपत्ति की देखते हुए मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब जो स्थल वार्ड 17 में मिली है वह हर दृष्टिकोण से उचित है. दोनों योजनाएं नगर निगम वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bmiscreants-blew-70-thousand-in-the-name-of-ordering-the-door/">जमशेदपुर
: साइबर बदमाशों ने दरवाजा का आर्डर देने के नाम पर उड़ाये 70 हजार [wpse_comments_template]

Leave a Comment