Search

आदित्यपुर : पांच हजार से अधिक है बिजली बिल, तो कटेगा कनेक्शन

Adityapur : आदित्यपुर के गली मोहल्लों में इन दिनों बिजली बिल जमा करने को लेकर ऑटो से चेतावनी दी जा रही है.  उपभोक्ताओं से कहा जा रहा है कि दो महीने से बिजली बिल जमा नहीं किये हैं या आपके पास पांच हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया है तो आपके घर की लाइन डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी. वहीं आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता प्रशांत प्रतीक ने बताया कि मार्च का महीना चल रहा है.  वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण राजस्व का लक्ष्य पूरा करने का दबाव है.  इसी के वजह से उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-continuation-of-vehicles-getting-stuck-on-chakulia-under-pass-road-passersby-upset/">घाटशिला

: चाकुलिया अंडर पास सड़क पर वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी,राहगीर परेशान

50 फीसदी उपभोक्ता हर माह बिजली बिल जमा नहीं करते

उन्होंने बताया कि केवल अवर प्रमंडल आदित्यपुर में तकरीबन 19 हजार विद्युत उपभोक्ता है. इनमें 350 के करीब उद्योगों के उपभोक्ता हैं.  सहायक अभियंता कहते हैं कि इनमें आधे उपभोक्ता यानी 50 फीसदी उपभोक्ता हर माह बिजली बिल जमा नहीं करते हैं.  ऐसे में बिजली विभाग का उपभोक्ताओं के पास करीब 60 करोड़ से अधिक का बिजली बिल का बकाया है.  इसलिए वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा.  इस माह 15 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp