फंडिंग : मुख्य आरोपी भीखन गंझू से NIA कर रही पूछताछ, TPC को लेवी देने वाले कंपनियों और लोगों के नाम का होगा खुलासा
बकाया बिजली बिल जल्द जमा करने की आक्रमक भाषण बाजी कर रही है विभाग
उन्होंने बताया कि विभाग जिले में ऑटो रिक्शा पर भोंपू लगाकर गरीब मजदूर वर्ग के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करने की आक्रमक भाषण बाजी कर रही है. गरीब लोग कोरोना की मार से अब तक उबरे नहीं हैं, वे अभी कहां से पैसा लाकर जमा करेंगे. बड़े-बड़े पूंजीपति, कंपनी मालिक के यहां लाखों रुपए बिजली बिल बकाया है. जिन्होंने कोर्ट की शरण ले रखी है, इसलिए उनका कनेक्शन नहीं काटा जाता है. गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के साथ सरासर गलत हो रहा है. उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मांग किया है कि किसी भी गरीब मजदूर वर्ग झुग्गी-झोपड़ी व ग्रामीण लोगों का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाए. इसे भी पढ़ें : PVR">https://lagatar.in/merger-of-pvr-and-inox-leisure-shares-of-pvr-rose-7-percent-ajay-bijli-will-be-the-new-md/">PVRऔर INOX Leisure का मर्जर, अजय बिजली होंगे नये एमडी, पीवीआर के शेयर 7 फीसदी चढ़े [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment