Search

आदित्यपुर : बिजली बिल वसूली में मनमानी कर रहा बिजली विभाग

Adityapur :  युवा तृणमूल कांग्रेस सरायकेला-खरसावां ने सोमवार को विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे मनमानी बिजली बिल की वसूली के विरुद्ध दिया गया है. युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए बताया कि बिजली बिल वसूली में बिजली विभाग भयाक्रांत कर गरीबों की बिजली काट रहा है. विभाग द्वारा मनमानीपूर्व तरीके से 15 दिन पूर्व बगैर नोटिस दिए बिजली काट दी जा रही है. जबकि कानूनी प्रावधान के तहत विभाग को बिजली काटने से पूर्व विद्युत अनुच्छेद की 2003 की धारा 56 के तहत 15 दिन पूर्व नोटिस देना होता है. इसे भी पढ़ें : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-nia-is-interrogating-the-main-accused-bhikhan-ganjhu-the-names-of-companies-and-people-who-levy-tpc-will-be-disclosed/">टेरर

फंडिंग : मुख्य आरोपी भीखन गंझू से NIA कर रही पूछताछ, TPC को लेवी देने वाले कंपनियों और लोगों के नाम का होगा खुलासा

बकाया बिजली बिल जल्द जमा करने की आक्रमक भाषण बाजी कर रही है विभाग

उन्होंने बताया कि विभाग जिले में ऑटो रिक्शा पर भोंपू लगाकर गरीब मजदूर वर्ग के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करने की आक्रमक भाषण बाजी कर रही है. गरीब लोग कोरोना की मार से अब तक उबरे नहीं हैं, वे अभी कहां से पैसा लाकर जमा करेंगे. बड़े-बड़े पूंजीपति, कंपनी मालिक के यहां लाखों रुपए बिजली बिल बकाया है. जिन्होंने कोर्ट की शरण ले रखी है, इसलिए उनका कनेक्शन नहीं काटा जाता है. गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के साथ सरासर गलत हो रहा है. उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मांग किया है कि किसी भी गरीब मजदूर वर्ग झुग्गी-झोपड़ी व ग्रामीण लोगों का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाए. इसे भी पढ़ें : PVR">https://lagatar.in/merger-of-pvr-and-inox-leisure-shares-of-pvr-rose-7-percent-ajay-bijli-will-be-the-new-md/">PVR

और INOX Leisure का मर्जर, अजय बिजली होंगे नये एमडी, पीवीआर के शेयर 7 फीसदी चढ़े
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp