- चार जगहों पर 11 केवीए के लाइन पर गिरे पेड़, सात पोल टूटे
- रविवार की शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 4 बजे तक गुल रही बिजली
- एक ट्रांसफॉर्मर भी जला
Adityapur : आदित्यपुर में रविवार की शाम तेज आंधी और बारिश आयी. इसकी वजह से रविवार की शाम करीब 4 बजे से सोमवार की सुबह 4 बजे तक आदित्यपुर में बिजली गुल रही. इतना ही नहीं इस आंधी-पानी ने बिजली विभाग को करीब 30 लाख का नुकसान पहुंचाया है. इस बात की जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. अनूप प्रसाद ने बताया कि चार जगहों पर 11 केवीए के लाइन पर पेड़ गिर गये थे. वहीं 7 पोल टूट गये थे. वहीं एक ट्रांसफॉर्मर भी जल गया. बताया कि आंधी-पानी से चरमराई बिजली वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने में वो खुद सुबह 4 बजे तक लगे रहे. अभी भी हालात पूरी तरह नहीं सुधरा है. सुबह 4 बजे तक आंशिक रूप से वितरण व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. कई इलाकों में दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. बाकी बचे इलाकों में आज वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जायेगा.
[wpse_comments_template]