Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि के बाद 15 घंटे (शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक) से बिजली आपूर्ति बंद है. रातभर बे बिजली रहे लोगों को सुबह उठते ही पानी की समस्या से दो चार होना पड़ा. चूंकि बिजली नहीं रहने से पम्प हाउस बंद रहा. वहीं जिन इलाकों में पाइप लाइन नहीं है और वे अंडरग्राउंड वाटर पर निर्भर हैं उन्हें बगैर बिजली मोटर नहीं चलने की स्थिति में पानी की समस्या झेलनी पड़ी.
इस संबंध में विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने कहा कि आदित्यपुर में आंधी पानी से ज्यादा नुकसान हुआ है, कई एजेंसियों को लगाया है जो रातभर बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हैं, आज दोपहर तक धीरे-धीरे सभी इलाकों में विद्युतापूर्ति सामान्य हो जाएगी. जबकि एई, ईई आदि के फोन बंद मिले. जिसकी वजह से आमलोग अपनी समस्या भी उन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :एक्टर आदित्य राजपूत की मौत को लेकर नया खुलासा, पुलिस को घर से मिली संदिग्ध दवाएं
[wpse_comments_template]