Adityapur ( Sanjeev Mehta) : आदित्यपु -1 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र कल्पनापुरी के 11 केवीए फीडर नंबर-2 में मरम्मत को लेकर शनिवार (7 जनवरी) की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान लाइन मरम्मत तथा रखरखाव कार्य (जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, एबी स्वीच, कनेक्टर आदि की मरम्मत) की जायेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. इसके वजह से आदित्यपुर एक के हरिओम नगर, 6 एलएफ, 7 एलएफ, एमआईजी, दिंदली बस्ती, आदित्यपुर थाना रोड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि अति आवश्यक कार्य होने की वजह से यह लोड शेडिंग किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rituraj-sinha-inaugurated-the-exhibition-of-rare-coins-at-tulsi-bhavan/">जमशेदपुर
: तुलसी भवन में दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी का ऋतुराज सिन्हा ने किया उद्घाटन [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : मरम्मत को लेकर शनिवार को कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली

Leave a Comment