Search

आदित्यपुर : जियाडा कार्यालय के पीछे सड़क किनारे हो रहा अतिक्रमण, तमाशबीन बनी है पुलिस

Adityapur : आदित्यपुर में सड़कों के किनारे फुटपाथ को बेतरतीब ढंग से अतिक्रमण किया जा रहा है. यह अतिक्रमण पुलिस के नाक के नीचे हो रहा है और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. फुटपाथी दुकानदारों के अलावा कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से पहले थाना रोड और अब आकाशवाणी के सामने में स्थायी शेड बनाकर कब्जा किया जा रहा है. अब जियाडा वाली सड़क के किनारे रातों-रात बांस बल्ली से दुकान का स्ट्रक्चर खड़ा कर अतिक्रमण करने का खेल बदस्तुर है. इसे भी पढ़ें:किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-associations-truck-and-highway-will-not-be-allowed-to-be-parked-in-rural-village/">किरीबुरु

: ग्रामीण गांव में नहीं खड़ा करने देंगे एसोसिएशन का ट्रक व हाईवा

मछली दुकानदार भी हैं परेशान

यहां प्रतिदिन मछली बाजार लगाने वाले मछुआरे भी हैरान हैं कि आखिर रातों-रात किसने इस तरह से उनके फुटपाथ पर स्थायी अतिक्रमण शुरू कर दिया है. इस संबंध में जब अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में गम्हरिया सीओ से लिखित शिकायत कर फुटपाथ से स्थायी प्रकृति के दुकानों व शेड को हटाने का अनुरोध करेंगे. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/pdkamr-pamsj-jamshedpur-case-on-26-named-and-200-unknown-for-pelting-stones-on-parsudih-police-and-blocking-the-road/">जमशेदपुर

: परसुडीह पुलिस पर पथराव करने और रोड जाम करने में 26 नामजद और 200 अज्ञात पर केस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp