Search

आदित्यपुर : इंजीनियरिंग व एमबीए के छात्रों ने क्रिसमस गेदरिंग का किया आयोजन

Adityapur : आदित्यपुर के चंद्रयान इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत इंजीनियरिंग व एमबीए के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन किया. इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रशांत कुमार और निशा सिंह ने बताया कि छात्रों ने प्रभु यीशु को याद कर प्रार्थना सभा की. कैंडल जला कर वैश्विक शांति और सम्पूर्ण विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की. इसके बाद केक काटकर बांटा गया. इसे भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/dissolved-in-color-at-maithon-dam-two-patients-of-corona-found/">मैथन

डैम पर रंग में भंग, मिले कोरोना के दो मरीज
छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के फन गेम्स का आयोजन कर जमकर मस्ती की. इसमें संस्थान के फैकल्टी भी शामिल हुए. निदेशक प्रशांत ने बताया कि उन्होंने 2019 में एनआईटी से पासआउट होने के बाद संस्थान खोला. यहां गरीब परिवार और किसी भी तरह के सैनिक व पुलिसकर्मियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp