: केएनजे हाई स्कूल “विद्या के मंदिर” में झाड़ियों से घिरा है ” तन का मंदिर”
सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया डीसी ने
[caption id="attachment_710545" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> डीसी के समक्ष अपनी बातें रखते हुए.[/caption] डीसी सरायकेला ने तीनों मांगों को जनहित में बताया और जल्द ही इसपर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. पूर्व कमिश्नर ने इन तीनों मांगों के अलावा आदित्यपुर और गम्हरिया के कई स्थानों पर पार्किंग चिन्हित करने की भी मांग की. पार्किंग नहीं होने की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम होने और लगातार दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-knj-high-school-the-temple-of-the-body-is-surrounded-by-bushes-in-the-mandir-of-vidya/">चाकुलिया
: केएनजे हाई स्कूल “विद्या के मंदिर” में झाड़ियों से घिरा है ” तन का मंदिर” [wpse_comments_template]
Leave a Comment