Search

आदित्यपुर : पाइप लाइन बिछाने में प्रशासनिक सहयोग के लिए डीसी से मिले प्रबुद्धजन

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर और गम्हरिया में बढ़ते जल संकट को देखते हुए मंगलवार को पूर्व कमिश्नर विजकुमार, पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और समाज विज्ञानी रविन्द्र नाथ चौबे डीसी सरायकेला से मिले. उनके साथ आदित्यपुर के प्रबुद्ध जन भी शामिल थे. सभी ने डीसी सरायकेला से खरकई नदी के जय प्रकाश उद्यान के पास और संजय नदी में बीयर के साथ गजिया बराज से सीतारामपुर डैम पाइप लाइन बिछाने में आ रही बाढ़ को दूर करने के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-knj-high-school-the-temple-of-the-body-is-surrounded-by-bushes-in-the-mandir-of-vidya/">चाकुलिया

: केएनजे हाई स्कूल “विद्या के मंदिर” में झाड़ियों से घिरा है ” तन का मंदिर”

सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया डीसी ने

[caption id="attachment_710545" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/DC-GYAPAN-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> डीसी के समक्ष अपनी बातें रखते हुए.[/caption] डीसी सरायकेला ने तीनों मांगों को जनहित में बताया और जल्द ही इसपर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. पूर्व कमिश्नर ने इन तीनों मांगों के अलावा आदित्यपुर और गम्हरिया के कई स्थानों पर पार्किंग चिन्हित करने की भी मांग की. पार्किंग नहीं होने की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम होने और लगातार दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-knj-high-school-the-temple-of-the-body-is-surrounded-by-bushes-in-the-mandir-of-vidya/">चाकुलिया

: केएनजे हाई स्कूल “विद्या के मंदिर” में झाड़ियों से घिरा है ” तन का मंदिर”
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp