: डैम का जलस्तर और बढ़ा, पांच रेडियल गेट खोले गए, ईचागढ़ गांव डूबा
छात्र बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा
[caption id="attachment_734132" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> एंटी रैगिंग को लेकर हुए कार्यक्रम की तस्वीर.[/caption] उन्होंने बताया कि संस्थान को रैगिंग फ्री बनाने उद्देश्य से संस्थान में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें चित्रांकन, पोस्टर में रंग भरो, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से छात्रों को एंटी रैगिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रैगिंग एक अपराध है जिसके तहत सजा और जुर्माना दोनों के प्रावधान हैं. इस अभियान में प्राचार्य के साथ संस्थान के प्रो. आरआर उपाध्याय, मो. इस्लाम, आर के मिंज, सुखलाल मुंडा, इंद्रदेव पंडित और व्याख्याता में प्रिया पांडेय, मोमिता रानिगिरी, डॉ चेतना, सुमेधा, प्रियंका, कुणाल महतो आदि शामिल हुए. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-police-pasted-advertisements-at-the-house-of-absconding-accused/">नोवामुंडी
: फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार [wpse_comments_template]
Leave a Comment