Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की उद्यमी संगठन लउभा ने जियाडा और प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय में तिरंगा बांटा. संगठन के महासचिव समीर सिंह के नेतृत्व में उद्यमियों ने सभी कार्यालय कर्मियों को राष्ट्र ध्वज देकर उन्हें प्रधानमंत्री के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर झंडा फहराने की अपील की. समीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा वे लोग औद्योगिक क्षेत्र में 1000 कामगारों के बीच भी राष्ट्रीय ध्वज बांटने और उन्हें अपने घरों में फहराने की अपील करेंगे. भारत के अमृतमहोत्सव को लघु उद्योग भारती ने हर्ष उल्लास से मनाने की बात कही है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-raided-and-seized-69-bottles-of-illegal-english-liquor-sent-the-operator-to-jail/">आदित्यपुर
: पुलिस ने छापेमारी कर 69 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब किया जब्त, संचालक को भेजा जेल [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : उद्यमी संगठन लउभा ने जियाडा और प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय में बांटा तिरंगा

Leave a Comment