: ईचागढ़ के बड़ा चुनचुड़िया के जंगल में अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट
एसिया अध्यक्ष ने बजट को सराहा
[caption id="attachment_233590" align="aligncenter" width="297"]alt="" width="297" height="300" /> संतोष खेतान (अध्यक्ष एसिया)[/caption] उद्यमियों के संगठन एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान ने कहा कि इस बार के बजट में कोविड लोन, जिसका नाम सीएलजीएस है, मार्च 22 में खत्म होने वाला था उसे बढ़ाकर मार्च 23 किया गया है. इसमें दो लाख करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है, यह एक अच्छी चीज है. इसी के साथ देश में नई 25000 किलोमीटर सड़क बनाने की बात है. यह देश के विकास के लिए काफी अच्छा रहेगा.
बेरोजगार नौजवानों की अनदेखी की गई
[caption id="attachment_233591" align="aligncenter" width="246"]alt="" width="246" height="300" /> सुरेश धारी ( जोनल प्रवक्ता कांग्रेस)[/caption] आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता सह जिला 20 सूत्री के सदस्य सुरेश धारी ने कहा कि इस बजट में किसी के लिये कुछ नहीं है. इस बजट में मध्यवर्गीय समाज के लिये कुछ नहीं है. साथ ही किसान मजदूर गरीब लोगों को नजरअंदाज किया गया है. बेरोजगार नौजवानों की अनदेखी की गई है.
बजट से निराशा हुई
[caption id="attachment_233593" align="aligncenter" width="138"]alt="" width="138" height="300" /> शशांक गांगुली (कर्मचारी नेता)[/caption] कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने कहा कि बजट से निराशा हुई है. सरकारी कर्मी उम्मीद लगाए हुए थे कि इस बार इंनकम टैक्स में उन्हें राहत मिलेगी लेकिन इस बार भी हर बार की तरह इनकम टैक्स में किसी तरह की राहत नहीं दी गई. एक तरफ मंहगाई बढ़ रही है और दूसरी तरफ टैक्स पर राहत न मिलने से सरकारी कर्मियों पर और भी बोझ बढ़ेगा.
मिड्ल क्लास को कुछ नहीं मिला
[caption id="attachment_233594" align="aligncenter" width="168"]alt="" width="168" height="219" /> मंजू शाह (राजद प्रदेश उपाध्यक्ष)[/caption] राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू शाह ने कहा कि गरीबों को सबसिडी मिली है, अमीरों को रिबेट दी गई है, लेकिन मिड्ल क्लास को कुछ नहीं मिला है. इससे देश का भला नहीं होने वाला है. मेरी नजर में बजट में गरीबों, बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं है.
बेरोजगार नौजवानों के लिए कोई निर्णय नहीं
[caption id="attachment_233595" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="296" /> पुरेन्द्र नारायण सिंह (राजद प्रदेश महासचिव)[/caption] राजद के प्रदेश महासचिव सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में गरीब, मजदूर, बेरोजगार नौजवानों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. देश में महंगाई चरम सीमा पर है जिसके लिये केंद्र सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है.
बजट में सभी वर्गों का ख्याल
[caption id="attachment_233596" align="aligncenter" width="179"]alt="" width="179" height="300" /> उदय सिंहदेव (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा)[/caption] भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने बजट को संतुलित बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. उद्योग, व्यापार, रोजगार के अवसर मिलेंगे. हर क्षेत्र में बजट में कुछ न कुछ दिया गया है. वित्त मंत्री ने बड़ी ही सूझबूझ और देश के वर्तमान हालात को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है. इसे भी पढ़ें:बढ़ती">https://lagatar.in/amidst-rising-inflation-hemant-government-is-giving-relief-to-the-middle-class-subsidy-in-petrol-including-aid-in-education/">बढ़ती
महंगाई के बीच हेमंत सरकार मध्यम वर्ग को दे रही राहत, शिक्षा में सहायता सहित पेट्रोल में सब्सिडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment