Search

आदित्यपुर: JBVNL की बिजली कटौती से हर कोई परेशान, इंजीनियर ने कहा दो दिन में हालात सुधरने के आसार

Adityapur: परीक्षा के सीजन व मार्च में पड़ रही जून जैसी गर्मी के दौरान जेबीवीएनएल की अप्रत्याशित बिजली कटौती से हर कोई हैरान और परेशान है. इससे जहां औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी अपनी उत्पादकता पूरी नहीं कर पा रहे हैं वहीं इन दिनों चल रही मैट्रिक-इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी पढ़ाई में परेशानी हो रही है. जबकि भीषण गर्मी में दिन हो या रात प्रत्येक घंटे कट रही बिजली से आम नागरिक, गृहणियों को भी परेशानी हो रही है. इस संबंध में शनिवार को आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने उम्‍मीद जताई है कि तेनुघाट संयंत्र की एक यूनिट में आई गड़बड़ी दो दिन में दुरुस्त हो जाएगी जिससे हालात सुधरने के आसार हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-get-rid-of-the-people-of-the-area-from-the-hyenas-roaming-in-the-telco-area/">जमशेदपुर:

टेल्को क्षेत्र में घूम रहे लकड़बग्घे से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने की मांग

55 की बजाय 25 से 35 मेगावाट मिल रही बिजली  

बिजली संकट की वजह कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने गम्हरिया ग्रिड को कम बिजली मिलना बताया है. उन्होंने कहा कि उनके यहां औद्योगिक औऱ रिहायशी क्षेत्र के लिये कुल 9 फीडर हैं जिसके लिये कम से कम 55 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, लेकिन पिछले तीन दिनों से गम्हरिया ग्रिड को महज 25 से 35 मेगावाट बिजली मिल रही है. ऐसे में प्रत्येक घंटे पर एक घंटे के लिये सभी फीडरों की बार-बार बिजली काटनी पड़ रही है.

रविवार को भी जमा लिया जाएगा बिजली बिल

अनूप प्रसाद ने बताया कि अभी वित्तीय वर्ष का आखिरी हफ्ता चल रहा है. आदित्यपुर डिवीजन से 31 मार्च तक साढ़े 15 करोड़ रुपये राजस्व देना है. यही वजह है कि रविवार को भी बिजली बिल वसूली के लिये आफिस खोलकर रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक लक्ष्य का महज 50 फीसदी राशि ही वसूली हुई है. बिजली बिल वसूलने के लिये उपभोक्ताओं के विरुद्ध कड़ाई करते हुए बकायेदारों के लाइन भी काटे जा रहे हैं. अब तक 400 से ज्यादा उपभोक्ताओं के लाइन काटे जा चुके हैं जिसमें से 250 ने बकाया देकर लाइन जुड़वा भी लिया है. इसे भी पढ़ें: सांसद">https://lagatar.in/11-mps-including-mp-vidyut-varan-mahto-received-the-sansad-ratna-award/">सांसद

विद्युत वरण महतो सहित 11 सांसदों को मिला संसद रत्न पुरस्कार
[wpdiscuz-feedback id="g9vee8uhlz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp