Search

आदित्यपुर : भूतपूर्व सैनिक कल्याण ने कारगिल विजय दिवस पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Adityapur (Sanjeev Mehta) : भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ सिंहभूम ने कारगिल विजय दिवस पर आदित्यपुर दो स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेना भवन में समारोह पूर्वक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सर्वप्रथम शहीदों के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित हुआ फिर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जब भी देश के लिए लड़ने मरने की बात हुई है हमारे देश के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. मेरी भी इच्छा यही सेना में जाने का लेकिन किसी कारणवश मौका नहीं मिला. लेकिन मैं आज संघ का संरक्षक बनकर यह शौक पूरा कर लिया हूं. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-second-dead-body-recovered-from-shankh-river-sabar-couple-died-while-fishing/">डुमरिया

: शंख नदी से दूसरा शव बरामद, मछली पकड़ने के दौरान हुई सबर दंपती की मौत

पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

मौके पर शहीद जवान संजय कुमार बिहार रेजिमेंट की धर्म पत्नी सीमा देवी को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सैनिक कुंवर सिंह की पत्नी अंजली देवी द्वारा सम्मानित किया गया. शहीद शिवनाथ सिंह की धर्म पत्नी शीला देवी को भी पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शहीद दिलेर सिंह की धर्मपत्नी गायत्री देवी को भी पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे 103 रेजिमेंट के हवलदार कुंवर सिंह को अध्यक्ष बीबी बंसल ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-meeting-held-in-maramsai-and-jamnadi-regarding-world-tribal-day/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी दिवस को लेकर मैरमसाई व जामनाडी में बैठक आयोजित

सैनिक ने सुनाई आपबीती

हवलदार कुंवर सिंह ने युद्ध की कहानी बताते हुए कहा कि हमारे बटालियन को हरकी बराज बचाने का टास्क मिला था. हरकी बराज एक किलोमीटर चौड़ी है जिसपर बीएसएफ के जवान तैनात थे जिनसे अपने अधिकार में लेकर कारगिल युद्ध के दौरान उसे बचाने का काम किया था. वहीं कारगिल युद्द में हिस्सा लेने वाले हवलदार उदय शंकर को संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. हवलदार उदय शंकर वर्मा ने युद्ध के दौरान घटी घटनाओं का जिक्र किया और बताया कि किस तरह द्रास सेक्टर में उन्होंने पाकिस्तान के गोलों के बीच माउंटेन गन से लड़ाई लड़ी. उन्होंने बताया कि किस तरह अनाज के बोरे की तरह सैनिकों के शव को वाहनों से ढोया गया था. उस समय 32 बोफोर्स तोपों की मदद से टाइगर हिल पर कब्जा जमाया था. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-found-in-namkum-police-engaged-in-identification/">रांची

: नामकुम में युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

इस कार्यक्रम में संघ के संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह, अध्यक्ष बीबी बंसल, महासचिव संजय श्रीवास्तव, जन संपर्क पदाधिकारी, भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार, कुंवर सिंह, राजेश कुमार सिंह, गोविंद सिंह, दुर्गा प्रसाद, श्याम किशोर, सुनील मिश्रा, नीलांजन बेज, जेसी पॉल, सोनेलाल साहू, परशुराम सेन, युवेन द्वीवेदी, आरसी सिंह, जेएन तिवारी आदि कारगिल विजय दिवस समारोह में मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-women-of-tata-steel-foundation-launched-cleanliness-drive/">नोवामुंडी

: टाटा स्टील फाउंडेशन की महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp