: भोजपुरी संस्कृति व परंपरा के रक्षक लाल बचन यादव की हार्टअटैक से मौत
नई कमेटी में यह बनाए गए पदाधिकारी
केंद्रीय समिति द्वारा जारी की गयी सूची में राम हांसदा को जिला उपाध्यक्ष, धन्नू मुखी संगठन सचिव के अलावा नेबु प्रधान, करम सिंह मुंडा व धरमू गोप को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अन्य पदों का विस्तार भी शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, राजेश भगत, शैलेन्द्र मंडल, दिलीप मंडल, बप्पा पात्रो, राजेश मंडल, मनीष प्रसाद, मानिक मंडल, विक्रम सिंह सरदार, जगन्नाथ मंडल आदि ने नए जिला उपाध्यक्ष का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kandra-police-organized-a-tribute-meeting-on-the-memorial-day/">आदित्यपुर: कांड्रा पुलिस ने संस्मरण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment