Adityapur (Sanjeev Mehta) : स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के लिये प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक दिग्विजय कुमार चौधरी ने आज मंगलवार को सूचना भवन स्थित एमसीएमसी कोषांग का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कोषांग में मॉनिटरिंग कर रहे सदस्यों से जानकारी ली.
नोडल पदाधिकारी ने एमसीएमसी कोषांग के कार्यों की जानकारी दी
इस दौरान नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने एमसीएमसी कोषांग से संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग एवं प्रत्याशियों की ओर से हो रही गतिविधियों की निगरानी पर पेड न्यूज, विज्ञापन आदि की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक दिग्विजय कुमार चौधरी ने प्रत्याशियों का सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोषांग में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी कर्मी अपने दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वाहन करें.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर नोडल पदाधिकारी मीडिया/स्वीप कोषांग सहजिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप नगर आयुक्त, नगर निगम आदित्यपुर पारुल सिंह एवं स्वीप कोषांग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : पीएम की सुरक्षा का हवाला देकर सीएम को डेढ़ घंटे रोका गया, यह साजिश है : जेएमएम
Leave a Reply