Search

आदित्यपुर: युवती की गला रेतकर हत्या में परिजनों को सनकी प्रेमी पर शक

Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी में गुरुवार की रात 8 बजे रेखा रानी महतो की गला रेतकर हत्या मामले में परिजनों ने चाकुलिया के सनकी प्रेमी राजेश पर आशंका व्यक्त की है. कॉलोनी के केसी ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 39 में रहने वाली उषा रानी महतो सुवर्णरेखा परियोजना के चांडिल कॉम्पलेक्स में काम करती थी. मृतका की छोटी बहन ने चाकुलिया के रहने वाले राजेश को जिम्मेदार ठहराया है. उसके मुताबिक चाकुलिया में जब उसकी बहन रहती थी उसी क्रम में राजेश ने उसकी बहन से जबरदस्ती शादी कर ली थी. राजेश उसे टॉर्चर भी करता था. नौकरी लगने के बाद युवती की शादी तय हो चुकी थी जिससे राजेश काफी नाराज था. वह नहीं चाहता था कि उषा की कहीं और शादी हो जाये. इसी को लेकर वह लगातार उषा को टॉर्चर करने लगा था. स्वर्णरेखा कालोनी में भी आकर राजेश हंगामा और मारपीट किया करता था. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-snatched-the-chain-from-the-woman-playing-the-bell-of-the-house-in-ulidih/">जमशेदपुर

: उलीडीह में मकान का बेल बजा रही महिला से बदमाशों ने छीनी चेन

 अनुकंपा के आधार पर मिली थी नौकरी

उषा रानी महतो को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी. जिसके बाद वो 2 महीने पहले इस कॉलोनी में रहने के लिए आई हुई थी. गुरुवार को लगभग 8 बजे युवती की गला रेतकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. रात 8 बजे के बाद स्वर्णरेखा में रहने वाले एक रिश्तेदार ने जब युवती को फोन किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे. कॉलोनी में हुए इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में लोग आक्रोशित हैं

बेरहमी से की गयी थी हत्या

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक युवती को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. उसके पैर और हाथ पर जले के निशान मिले हैं. हत्या किसने की है और उसकी वजह क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है. सुराग मिलने के बाद हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : आदित्‍यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-sensation-due-to-the-brutal-murder-of-a-woman-in-subarnarekha-colony/">आदित्‍यपुर:

सुबर्णरेखा कॉलोनी में महिला की सरेशाम हत्या से सनसनी
[wpdiscuz-feedback id="59car10mv3" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp