Adityapur : पेयजल स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल जुगसलाई के सहायक अभियंता सागर सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. सोमवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी. मौके पर दो अन्य कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई. सहायक अभियंता ने अपने 33 वर्ष के सेवा के अनुभवों को बताया. उन्होंने कहा कि इस विभाग में कनिष्ठ व वरिष्ठ सभी का भरपूर सहयोग मिला. वहीं महासंघ के जिलाध्यक्ष अंजनी सिन्हा ने कर्मचारियों की ओर से कहा कि सागर सिंह एक इंजीनियर होने के साथ बेहतर इंसान थे. उन्होंने महासंघ की ओर से उन्हें एक सम्मानपत्र भी सौंपा. उनके कुशल नेतृत्व और बाकी के जीवन को परिवार के साथ हंसी-खुशी बिताने की ईश्वर से प्रार्थना की. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : पीएचईडी के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता को दी गई विदाई

Leave a Comment