Search

आदित्यपुर: सुवर्णरेखा के ईचा गालूडीह मुख्य अभियंता पीएन सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

Adityapur : सुवर्णरेखा के ईचा गालूडीह मुख्य अभियंता पीएन सिंह को सोमवार के दिन 34 वर्ष की सेवा के बाद विदाई दी गई. मौके पर आयोजित विदाई समारोह में टंकक चितरंजन गोप और कोष रक्षक सिदाम महतो को भी रिटायारमेंट पर अंगवस्‍त्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अभियंता चांडिल अशोक कुमार दास ने कहा कि अपने कार्यकाल में 245 कर्मचारियों को एसीपी का लाभ और परियोजना के सभी अवयवों के पूरा करने में पीएन सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पीएन सिंह मृदुभाषी हैं और, टीम भावना के तहत सभी कार्य कॉन्फिडेंस से करना इनकी खूबी है. इसे भी पढ़ें: आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा

की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी

सपने देखो और उसे पूरे करने में जुट जाओ: पीएन सिंह

अपने संबोधन में पीएन सिंह ने कहा कि हमने अपने जीवन में यही सीखा कि असंभव कुछ नहीं होता बस सपने देखो और उसे पूरे करने में जुट जाओ. मौके पर सुवर्णरेखा परियोजना की अपर निदेशक रंजना मिश्रा, सचिव तकनीकी मनोज कुमार सिंह, सचिव प्रबंधकीय संगीत कुमार मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया और सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य अभियंता के कार्यों को सराहा.

कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने किया

इस मौके पर टंकक चित्तरंजन गोप और कोष रक्षक सिदाम महतो को भी भावभीनी विदाई दी गई. इन्हें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों मसलन प्रणव शंकर आदि ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने और संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने किया. स्वागत भाषण संगीत कुमार मिश्रा ने किया. इसे भी पढ़ें:किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-mining-area-truck-owner-association-will-stop-iron-ore-transportation-indefinitely-from-february-3/">किरीबुरु

: माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन तीन फरवरी से लौह अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप करेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp