Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला एलआरडीसी कार्यालय में प्रधान लिपिक के प्रभार में कार्यरत महिला कर्मचारी स्वागता नंदा को एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर म्यूटेशन के एवज में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. महिला प्रधान लिपिक स्वागता नंदा किसी सिंह सोय नामक व्यक्ति के म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के काम के एवज में 8 हजार की रिश्वत मांग रही थी. इसके बाद मामला एसीबी के पास पहुंचा. एसीबी ने जाल बिछाते हुए महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अभियान में एसीपी डीसीपी सुनील चौधरी के साथ अन्य महिला एवं पुरुष कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Arka Jain University : अर्का जैन के पूर्व छात्र-छात्रा ने एनआईपीईआरजेईई में हासिल की सफलता
[wpse_comments_template]