: छह हजार राइट व चार हजार हेक्टेयर लेफ्ट कैनाल से सालों भर सिंचित होगी कृषि भूमि
ग्रामस्तर पर मामले को सुलझाने का किया जा रहा था प्रयास
वहीं, दूसरे दिन सुबह पीड़ित परिवार द्वारा घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. जिसके बाद ग्रामस्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपी युवक के भाग जाने के कारण इसकी लिखित शिकायत गम्हरिया थाना में की गई. हालांकि, 16 दिन बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों के दबाव डालने पर गुरुवार 17वें दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुटी है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-tribal-community-celebrated-rajo-festival-for-good-harvest-and-prosperity-in-saranda-villages/">किरीबुरु: सारंडा के गांवों में अच्छी फसल व खुशहाली के लिए आदिवासी समुदाय ने मनाया रजो पर्व [wpse_comments_template]

Leave a Comment