Search

आदित्यपुर : गम्हरिया थाना में 17वें दिन दर्ज की गई दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी, आरोपी फरार

Adityapur : गम्हरिया थाना क्षेत्र के गांडेडुंगरी में घर में घुसकर महिला के साथ पड़ोस के युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म के प्रयास मामले में गम्हरिया थाना में 17 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में महिला ने अपने गांव के ही गोपाल हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मालूम हो कि 28 मई की रात महिला घर में परिजनों के साथ सोई हुई थी. रात लगभग दो बजे युवक दरवाजा धकेल कर अंदर घुस आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस दौरान महिला ने अपने पति को आवाज दिया. पति के जगते ही युवक वहां से भाग गया. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-agricultural-land-will-be-irrigated-throughout-the-year-by-six-thousand-right-and-four-thousand-hectare-left-canal/">आदित्यपुर

: छह हजार राइट व चार हजार हेक्टेयर लेफ्ट कैनाल से सालों भर सिंचित होगी कृषि भूमि

ग्रामस्तर पर मामले को सुलझाने का किया जा रहा था प्रयास

वहीं, दूसरे दिन सुबह पीड़ित परिवार द्वारा घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. जिसके बाद ग्रामस्तर पर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपी युवक के भाग जाने के कारण इसकी लिखित शिकायत गम्हरिया थाना में की गई. हालांकि, 16 दिन बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों के दबाव डालने पर गुरुवार 17वें दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपी की तलाश में जुटी है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-tribal-community-celebrated-rajo-festival-for-good-harvest-and-prosperity-in-saranda-villages/">किरीबुरु

: सारंडा के गांवों में अच्छी फसल व खुशहाली के लिए आदिवासी समुदाय ने मनाया रजो पर्व
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp