Search

आदित्यपुर : मोबाइल कंपनी एयरटेल के आउटलेट में लगी आग, 50 लाख का नुकसान

  • मोबाइल फोन और एसेसरीज जलकर खाक
Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर के एस टाइप चौक पर स्थित मोबाइल कंपनी एयरटेल के आउटलेट में गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे आग लग गई. इस आगलगी में दुकानदार के मुताबिक करीब 50 लाख के मोबाइल फोन और एसेसरीज जलकर खाक हो गए हैं. दुकान के प्रोपराइटर का नाम गोपाल पाल है. वे आदित्यपुर दिंदली बस्ती में रहते हैं. गोपाल पाल को सुबह 4:00 बजे एक व्यक्ति ने फोन करके बताया गया कि उनकी दुकान में आग लग चुकी है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-a-young-man-was-murdered-by-gouging-out-his-eyes-and-smashing-his-head-on-tata-steels-kutingata-airstrip/">किरीबुरु

: टाटा स्टील की कुटिंगता हवाई पट्टी पर युवक की आंख फोड़ और सिर कूच कर हत्या
इसके बाद गोपाल पाल तुरंत दुकान पहुंचे. लेकिन दुकान पहुंचने से पहले ही सारा सामान आग की चपेट में आ चुका था. दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. गोपाल पाल ने बताया कि दुकान में करीब 50 लाख रुपए का मोबाइल फोन और एसेसरीज था. कुछ सामान दो दिन पूर्व ही लाया गया था. आगलगी में एयरटेल के सेटअप बॉक्स, टीवी, एसी, महंगे फर्नीचर, कई सारे महंगे फोन, एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp