Search

आदित्यपुर : प्रेस क्लब के संस्थापक पत्रकार विनोद शरण की मनायी गई पहली पुण्यतिथि

Adityapur :  प्रेस क्लब के संस्थापक पत्रकार स्व. विनोद कुमार शरण की सोमवार को पहली पुण्यतिथि पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर जमशेदपुर और सरायकेला के पत्रकारों के अलावा सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. विदित हो कि पिछले साल गंभीर बीमारी से ग्रसित और कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी मौत हो गई थी. स्व. विनोद कुमार शरण ने अपने 29 साल की पत्रकारिता के कॅरियर में कई सामाजिक व जनहित कार्यों को प्रमुखता से उठाया था. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-recovered-in-unconscious-condition-dies-in-mgm-hospital/">जमशेदपुर

: बेहोशी की हालत में बरामद युवक की एमजीएम अस्पताल में मौत

समाज के लिये उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाना संभव नहीं

इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने आदित्यपुर खरकई पुल के समीप स्व. विनोद शरण की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. चूंकि पुल निर्माण के आंदोलन में उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी. मनमोहन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के जरिए समाज को उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाना संभव नहीं है. आदित्यपुर हो या जमशेदपुर, इंडस्ट्रियल एरिया की खबरें हो या अपराध जगत की खबरें उन्होंने अपनी कलम से बेबाकी से अखबार के जरिए रखा. साथ ही युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए वे एक आइकॉन थे. अपने पत्रकारिता जीवन में उन्होंने कई युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में लाया, जो आज अलग-अलग संस्थानों में अपना परचम लहरा रहे हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-compositions-of-rabindranath-tagore-are-the-national-anthems-of-two-countries-teacher/">चाईबासा

: रवीन्द्र नाथ टैगोर की दो रचनाएं दो देशों का राष्ट्रगान है : शिक्षिका

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव मेहता, आशीष झा, शंभु कंसारी, अमित कुमार, शशांक शेखर, अंकित शुभम, परमेश्वर गोराई, बलराम पांडा, संतोष कुमार के अलावा राजनीतिक दलों से कांग्रेसी नेता सुरेशधारी, टीएमसी नेता विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती व समाजशास्त्री रविंद्र नाथ चौबे आदि. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-bike-thief-gang-exposed-in-baghmara-three-arrested/">धनबाद:

बाघमारा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp