Search

आदित्यपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फिटनेस व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

Adityapur : सेंट्रल स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को अपने स्कूल स्टाफ के लिए एक विशेष फिटनेस और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में एथलीट और ओलंपियन, टाटा स्टील के आनंद मेनजेस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे. उन्होंने शिक्षण के पेशे में तनाव प्रबंधन और फिटनेस स्तर के रखरखाव पर सुझाव दिया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-door-to-door-program-organized-in-tube-division/">जमशेदपुर

: ट्यूब डिवीजन में घर से घर तक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

यह कार्यक्रम सूचनात्मक और उपयोगी था

मौके पर उन्होंने कई योग और प्राणायाम के टिप्स भी दिए. यह कार्यक्रम सभी शिक्षकों के लिए सूचनात्मक और उपयोगी था. पूरा कार्यक्रम सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर की प्राचार्या मौसमी कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. इसे भी पढ़ें :पोटका">https://lagatar.in/potka-if-the-peoples-representatives-did-not-listen-then-the-villagers-started-building-the-road-with-labor-donation/">पोटका

: जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीण श्रमदान से सड़क बनाने में जुटे
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp