में वन विभाग का कारनामा, वन कटाई मामले में नाबालिग लड़की को बना दिया आरोपी
150 महिला-पुरुष जवानों के साथ 13 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात होंगे
आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 150 महिला-पुरुष जवानों के साथ 13 जगहों पर दंडाधिकारी होली और शब-ए-बरात पर मोर्चा संभालेंगे. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आज क्षेत्र में शांति व सद्भावना के लिये फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का संदेश दिया गया. होली व शब-ए-बरात को लेकर क्षेत्र में पूरी चौकसी बरती जा रही है. 13 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.150 महिला पुरुष जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रखा गया है. इसके अलावा दो विशेष गश्ती दल भी तैनात की गई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा

Leave a Comment