Search

आदित्यपुर : होली और शब-ए-बारात के लिये किया गया फ्लैग मार्च

Adityapur : होली और शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की की विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें साथ ही चौक चौराहे पर हुड़दंग नहीं करें. यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/forest-departments-work-in-chaibasa-minor-girl-made-accused-in-forest-cutting-case/">चाईबासा

में वन विभाग का कारनामा, वन कटाई मामले में नाबालिग लड़की को बना दिया आरोपी

150 महिला-पुरुष जवानों के साथ 13 जगहों पर दंडाधिकारी तैनात होंगे

आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 150 महिला-पुरुष जवानों के साथ 13 जगहों पर दंडाधिकारी होली और शब-ए-बरात पर मोर्चा संभालेंगे. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि आज क्षेत्र में शांति व सद्भावना के लिये फ्लैग मार्च निकाल कर शांति का संदेश दिया गया. होली व शब-ए-बरात को लेकर क्षेत्र में पूरी चौकसी बरती जा रही है. 13 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.150 महिला पुरुष जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात रखा गया है. इसके अलावा दो विशेष गश्ती दल भी तैनात की गई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर

: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा

इन जगहों पर तैनात होंगे दंडाधिकारी

आदित्यपुर थाना, शेरे पंजाब चौक, पान दुकान चौक, खरकई पुल, एस टाइप चौक, मुस्लिम बस्ती, एमटाइप, आशियाना मोड़, आरआईटी मोड़, बीको मोड़, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र, गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक, प्रखंड कार्यालय के समीप दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp