Adityapur : श्रीश्री हनुमानगढ़ मंदिर अखाड़ा समिति एस टाइप कॉलोनी स्थित बजरंगबली मंदिर में अखाड़ा के सदस्यों ने 2 वर्ष बाद धूमधाम से रामनवमी उत्सव मनाया. श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर सभी सदस्यों ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच वीर बजरंगी का ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में नगर निगम के उप मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी सिंह एवं भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक बबलू सिंह शामिल हुए. आयोजन में मंदिर अखाड़ा समिति के प्रधान संयोजक मनोज सिंह, उप संयोजक बबलू सिंह व बॉबी सिंह, सेंट्रल कमिटी के अनिल सिन्हा, नीरू सिंह, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, सोनू खान, मुकेश सिंह, मिथिलेश सिंह, चंद्रभान सिंह, विक्की सिंह, पिंटू सिंह, डॉक्टर राजेश, संजीव सिंह, दिलीप सिंह, सोहन कुमार, राजू सिंह, टूटू सिंह, सुभाष कुमार, अमोद कुमार, केसरी कुमार, बाबू सिंह, एवं सैकड़ों श्रद्धालु रामनवमी उत्सव में शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-arena-procession-from-naganal-temple-with-pomp/">चाकुलिया
: नागानल मंदिर से धूमधाम से निकला अखाड़ा जुलूस [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : धूमधाम से फहराया वीर बजरंगी का झंडा, जय श्री राम के लगे नारे

Leave a Comment