Search

आदित्यपुर : दयाल रेसिडेंसी में रहने वाले आटा चक्की मालिक महेंद्र अग्रवाल के अपहरण की आशंका, चार दिन से सहकर्मी सहित हैं गायब

Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत दयाल ट्रेड सेंटर के पीछे दयाल रेसिडेंसी में रहनेवाले कारोबारी महेंद्र अग्रवाल अपने कर्मचारी बागबेड़ा निवासी अश्विनी महतो के साथ पिछले चार दिनों से गायब हैं. महेश अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल ने आदित्यपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति के अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई है. महेंद्र अग्रवाल का गम्हरिया में आटा चक्की का मिल है. अब तक उनकी लाल हीरो आई स्मार्ट बाइक जेएच 05 बीएम 0714 भी नहीं मिली है. [caption id="attachment_146816" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/mahesh-agrawal-wife-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> अपने घर पर परेशान महेंद्र अग्रवाल की पत्नी सपना अग्रवाल.[/caption]

फोन पर धीमी आवाज में बस इतना कहा-घर आ रहा हूं

पत्नी सपना अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त की रात आठ बजे वह अपने राजधानी फ़्लावर मील से घर की ओर अपने स्टाफ़ अश्विनी महतो के साथ निकले थे. जिसके बाद पत्नी ने जब उन्हें क़रीबन रात 8.50 बजे सम्पर्क किया तो उन्होंने धीमी आवाज़ से केवल इतना कहा कि घर आ रहा हूं. यह बोलकर उन्होंने फ़ोन काट दिया. जिसके बाद दो दिन तक घर नहीं आने पर 29 अगस्त को रात 11 बजे पत्नी ने आदित्यपुर थाना में लिखित आवेदन दिया. पत्नी का कहना है कि वह रोज़ सुबह 9 बजे घर से निकलते थे और रात 11 बजे वापस भी आ जाते थे. कभी-कभी रात में दो-तीन बजे भी उनका आना जाना कारख़ाना से लगा रहता था. कभी भी किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त आठ साल में नहीं हुई थी. गौरतलब है कि महेंद्र अग्रवाल के 26 वर्षीय पुत्र राहुल अग्रवाल की पिछले 11 अप्रैल को बीमारी के कारण मौत हो गई थी. सपना अग्रवाल ने बताया कि जिसके बाद परिवार को सम्भालने में भी वक़्त लगा. वहीं दूसरी ओर, आसपास के लोगों का कहना है कि यह पैसों के लेन-देन का मामला हो सकता है. हालांकि सपना अग्रवाल इस बात से साफ इनकार कर रही हैं कि उनके पति का पैसे को लेकर किसी से विवाद था. फ़िलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp