Search

आदित्यपुर: अमलगम स्टील का कांटा स्टाफ माल ढुलाई में हेराफेरी करते पकड़ाया, हिरासत में लेकर पूछताछ

Adityapur :  कांड्रा थाना क्षेत्र के अमलगम स्टील (पूर्व आधुनिक स्टील) कंपनी का कांटा स्टाफ राकेश कुमार वर्षों से माल ढुलाई में हेराफेरी कर कंपनी को लाखों रुपये का चूना लगा रहा था. कंपनी के सुरक्षा अधिकारी की तत्‍परता से शुक्रवार को कांटा स्टाफ की करतूत पकड़ी गई. सुरक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत पर कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर राकेश को हिरासत में ले लिया गया. कांड्रा थाना प्रभारी राजन सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें: ADR">https://lagatar.in/adr-report-bjp-is-the-countrys-richest-party-with-assets-of-four-thousand-crores-at-number-one/">ADR

की रिपोर्ट,  भाजपा  देश की सबसे अमीर पार्टी, साढ़े चार हजार करोड़ की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर

चालान से अधिक माल लोड मिलने पर हुई कार्रवाई

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी में आसनसोल के कैप्टन स्टील जाने के लिए गुरुवार को दो ट्रकों पर लौह अयस्क लोड कराया गया था. दोनों ट्रकों को जब कंपनी से चालान देकर बाहर निकाला जा रहा था तब सुरक्षा अधिकारी को ट्रक में चालान से अधिक माल लोड होने की आशंका हुई. ट्रकों को पुनः माप तौल के लिए कांटा पर ले जाया गया, जिसमें पहले ट्रक में 5300 किलोग्राम और दूसरे ट्रक में 5360 किलोग्राम चालान से ज्यादा माल मिला. इसकी सूचना कंपनी प्रबंधन को दी गई .

थाना में आरोपी से पूछताछ जारी

प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना कांड्रा थाना को दी. कंपनी प्रबंधन के अनुसार कांटा स्टाफ ट्रक चालकों से मिलीभगत कर वर्षों से इस काम को अंजाम दे रहा था. जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया चालान और ट्रक में लोड माल में काफी अंतर है. आरोपी कितने दिनों से इस तरह की हेराफेरी कर रहा था इसकी पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें: …तो">https://lagatar.in/then-gandhis-martyrdom-day-will-not-even-be-organized-in-ranchi/">…तो

रांची में गांधी की शहादत दिवस का आयोजन भी नहीं होगा!…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp