Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी चंपाई सोरेन 20504 मतों से चुनाव जीत गए हैं. लेकिन वे कोल्हान में एनडीए गठबंधन की गिरती साख को बचाने में नाकामयाब रहे. कयास यह लगाया जा रहा था कि चंपाई सोरेन के भाजपा में आने से एक खास वर्ग का वोट भाजपा को मिलेगा जिसका फायदा कोल्हान समेत अन्य प्रमंडलों में मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरायकेला विधानसभा सीट से तो चंपाई सोरेन अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे लेकिन अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन और खरसावां से सोनाराम बोदरा को भाजपा का टिकट दिलवाकर भी जिता नहीं सके.
सातवीं बार सरायकेला से जीत हासिल की
चंपाई सोरेन सरायकेला से 20 हजार 504 मतों से चुनाव जीत गए हैं. चंपाई ई सोरेन को कुल 118172 मत मिले हैं जबकि झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को 97664 मत मिले हैं. वहीं जेकेएलएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी को 39565 मत मिले हैं. चंपाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वंदी गणेश महाली को करारी शिकस्त दी है. बता दें चंपाई सोरेन यहां से 7वीं बार चुनाव जीते हैं, उन्होंने 5 बार झामुमो के टिकट पर जीत हासिल की है, जबकि एक बार निर्दलीय और अबकी बार भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत सोरेन ने जीत का श्रेय परिवार को दिया, पोस्ट की तस्वीर
Leave a Reply