Search

आदित्यपुर : पूर्व कमिश्नर विजय कुमार नेताजी सुभाष मंच के चेयरमैन व पीके नंदी बने अध्यक्ष

Adityapur (Sanjeev Mehta ) : पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में होटल रमाडा में नेताजी सुभाष मंच के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विजय कुमार सिंह मंच के सर्वोच्च पद चेयरमैन बनाए गए. वहीं अध्यक्ष पीके नंदी को चुना गया. जबकि सचिव नितेश तिवारी, सांस्कृतिक सचिव मिश्टु मुखर्जी, कोषाध्यक्ष संध्या प्रधान को बनाया गया. संजय वर्धन को लेखा और पुरोबी घोष को वित्त सचिव जबकि संगठन सचिव अंजन दास चुने गए. बैठक में एससेनएस प्रमाणिक, अजंता, मोधु राव, शक्ति, राजू अग्रवाल, अनिल सिंह, पीके झा, संदीप रॉय, कमल, सीताराम मौजूद थे. बैठक में मोइरांग विजय दिवस 14 अप्रैल को मिलानी हॉल बिष्टुपुर में आयोजित करने पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ेंतांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-rait-will-intensify-agitation-against-icha-dam-strategy-made-after-meeting/">तांतनगर

: ईचा डैम के विरोध में रैयत तेज करेंगे आंदोलन, बैठक कर बनाई रणनीति

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp