Adityapur (Sanjeev Mehta) : वार्ड 18 के डब्ल्यू टाइप मुहल्ले में क्वार्टर नंबर 1 से 4 और डब्ल्यू टाइप 5 से 9 क्वार्टरों के बीच सीवरेज, ड्रेनेज टैंक, नाली निर्माण और पेवर्स ब्लॉक बिछाया जाएगा. जिसका शिलान्यास रविवार को लखी पूजा के अवसर पर किया गया. शिलान्यास के मौके पर मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, पार्षद रंजन सिंह मौजूद थे. दोनों योजनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह है. इस अवसर पर मौजूद गणमान्यों में शम्भूनाथ सिंह, नवल किशोर, विनोद वार्ष्णेय, जेपी सिंह, ललन तिवारी, सुपाल झा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, राधा मोहन शर्मा, अजय सिंह, सतीश रॉय, बबलू सिंह, राजेश ठाकुर, हरिनंदन पाण्डेय आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-birth-anniversary-of-pandit-gopabandhu-das-celebrated-at-utkalmani-vidya-mandir/">चक्रधरपुर
: उत्कलमणि विद्या मंदिर में पंडित गोपबंधु दास की मनाई गई जयंती [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : वार्ड 18 में सीवरेज, ड्रेनेज टैंक, नाली निर्माण व पेवर्स ब्लॉक बिछाने की योजना का शिलान्यास

Leave a Comment