Search

आदित्यपुर : नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर गुमटी बस्ती में गोली चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

Adityapur : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती में चार अप्रैल को पथराव और गोली चालन मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता, इमरान खान और मोहम्मद सलीम बताया जा रहा है. आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले के अन्य अभियुक्त फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dugola-chaitas-great-fight-in-gadda-vikas-bhawan-ground-on-april-8-beas-of-ballia-and-kolkata-will-come/">जमशेदपुर:

गदड़ा में दुगोला चैता का महामुकाबला 8 अप्रैल को, बलिया एवं कोलकाता के ब्यास आएंगे
बता दें कि चार अप्रैल की रात गोलू गुप्ता, विशाल गुप्ता, इमरान खान और मोहम्मद सलीम सहित 8-10 लड़कों ने संजय दास के घर पर पथराव और फायरिंग की थी. तीन-चार गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गोलू गुप्ता और विशाल गुप्ता स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. बताया गया कि नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. [wpdiscuz-feedback id="oaz5la3u0x" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp