Adityapur (Sanjeev Mehta) : मंगलवार को नदी में स्नान ध्यान कर छठ व्रतियों ने कद्दू भात का प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारंभ किया. आज सुबह से ही खरकई नदी में छठ व्रती स्नान करने पहुंची थीं. जिससे नदी तट पर व्रतियों का मेला लग गया था. स्नान ध्यान के बाद सभी व्रतियों ने पवित्रता से घर जाकर प्रसाद बनाया और छठी मईया का आवाहन कर व्रत की शुरुआत की.
27 वर्षों से छठ का व्रत कर रहीं पूर्व पार्षद नीतू शर्मा
27 वर्षों से छठ का व्रत कर रही पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि यह व्रत उन्होंने तब शुरू की थी जब उन्हें कोई संतान नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने छठ का व्रत करना शुरू किया आज उन्हें दो संतान हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ भी हैं. आस्था के साथ वह छठ पूजा कर रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सूर्योपासना के महापर्व छठ के लिए सजने लगे चांडिल के घाट
Leave a Reply