Adityapur : आदित्यपुर एक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय राम दरबार और शनिदेव की प्रतिमा स्थापना का अनुष्ठान सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में पहले दिन कलश यात्रा और वेदी पूजन की गई. 8 फरवरी को जलाधिवास, 9 फरवरी को अन्न अधिवास और 10 फरवरी को फलाधिवास एवं नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. 10 फरवरी की शाम मंदिर परिसर में महाभोग का वितरण किया जाएगा. इस अनुष्ठान को अयोध्या से आए स्वामी गोपालजी महाराज के नेतृत्व में आचार्यों की टीम सम्पन्न कराएगी. इस अनुष्ठान में रमण चौधरी, रंजीत शर्मा आदि योगदान दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-4-administration-and-police-careless-towards-solving-the-problem-of-road-jam/">जमशेदपुर
ट्रैफिक व्यवस्था 4 : सड़क जाम की समस्या के निदान के प्रति प्रशासन व पुलिस बेपरवाह [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : कलश यात्रा और वेदी पूजा के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय अनुष्ठान

Leave a Comment