: धनतेरस पर खूब हुई धन वर्षा, 350 करोड़ के पार रहा कारोबार
कुलुपटांगा छठ घाट में 31 को जलेबी का होगा वितरण
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर से प्राप्त, दो जेसीबी एवं दो डंपर के माध्यम से विभिन्न छठ घाट समितियों के अनुरोध पर छठ घाट एवं पहुंच पथ की मरम्मत करवाई जा रही है. श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी द्वारा कुलुपटांगा व्रतधारियों के लिए लगाए जाने वाले सहायता शिविर में आदित्यपुर विकास समिति सहयोग करेगी. कल्याण कुंज, रोड नंबर-10 के सौजन्य से कुलुपटांगा छठ घाट में पारण के उपरांत 31 अक्टूबर को छठ व्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए जलेबी की व्यवस्था की जाएगी. प्रेसवार्ता में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज, संतोष कुमार चौबे, वीरेन्द्र यादव, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-changing-india-distributed-diyas-and-sweets-in-the-caravan-settlement-on-diwali/">चाईबासा: मतकमहातु पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]

Leave a Comment