Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया पुलिस ने मंगलवार की शाम अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त सामन बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान गांडेडूंगरी गांव के बाबूलाल मंडल, दिलीप मंडल, अशोक मंडल और शंकर मंडल के शराब भट्ठी में छापेमारी की. पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए वहां से 7400 किलो महुआ जावा, 477 लीटर देशी महुआ शराब, 5 किलो रासायनिक पदार्थ नौसादर व 15 किलो गुड़ बरामद किया है. इस संबंध में गम्हरिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sundar-leaves-for-mumbai-with-dreams-of-becoming-national-champion-on-borrowed-bicycle/">चांडिल
: उधार की साइकिल से नेशनल चैंपियन बनने के सपने सजाए मुंबई रवाना हुआ सुंदर [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : गम्हरिया पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान, कई भट्ठियां ध्वस्त

Leave a Comment