Adityapur (Sanjeev Mehta) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की मदद से झारखंड के नगर निगमों को 1000 वाहन (टिपर) की आपूर्ति टाटा मोटर्स की एजेंसी जेम पोर्टल करेगा. जिसका टेंडर नगर निगम के द्वारा जेम पोर्टल पर टेंडर किया गया है. यह जानकारी जेम पोर्टल के अधिकारी जीएम लीगल एंड एडमिनिस्ट्रेशन संजीव श्रीवास्तव ने दी. सभी वाहन हजारीबाग, रांची, चक्रधरपुर, चाईबासा, खूंटी, आदित्यपुर, देवघर नगर निगम को भेजा जाना है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : बोड़ाम नूतनडीह में वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
टाटा मोटर्स के ऑर्थोराइज्ड डीलर है – श्रीवास्तव
1000 वाहन टाटा मोटर्स का है जो एस गोल्ड, 1.8 मीटर क्यूबिक का टिपर की आपूर्ति करेगा. झारखंड पुलिस को 119 बोलेरो, बस 113, पिकअप वैन 25, ट्रूप कैरियर 30 वाहन की भी आपूर्ति जेम पोर्टल झारखंड पुलिस को करेगा. श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा वे लोग टाटा मोटर्स से सरकारी विभागों को वाहन आपूर्ति करने के लिए ऑर्थोराइज्ड डीलर हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा पोस्टल विभाग, सीसीएल, मैकन आदि कंपनी को भी वे वाहनों की आपूर्ति करते हैं.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कांग्रेस से निष्कासित नेत्री ने पार्टी के नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप