Search

आदित्यपुर : घुरती रथयात्रा बाहुड़ा जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए गणमान्य

Adityapur (Sanjeev Mehta) : जगन्नाथ रथ यात्रा के 9 दिन पूरे होने पर शनिवार को घुरती बाहुड़ा जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन हुआ. आज इच्छापुर दुर्गा मंदिर मौसी बाड़ी से शुरू होकर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ वापस रेलवे कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर आए. इसमें मुख्य रूप से जीके जेना, पीसी पात्रो, सतीश शर्मा, पांडी मुखी, विजय शंकर मिश्रा, डॉक्टर नकुल प्रसाद चौधरी, श्रीनिवास यादव, राघव, सुरेश धारी, अशोक महाकूड़, धीरेन महतो, मनमोहन सिंह, सरोज सिंह, मोहन महतो, पीके दत्ता, अमरनाथ ठाकुर, अजय सिंह, राकेश कुमार, संदीप कुमार, भोला प्रसाद यादव, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोहित कुमार, रमाशंकर वर्मा, अभिलाष मिश्रा, अभिषेक, संतोष बेहरा, पंडित तारा शंकर बनर्जी, संजीत महतो, राजू मुखी, राजू, सुब्रतो, शुभंकर, रॉकी, संतोष, विवेक यादव, आशुतोष सिंह, शिव शंकर, धीरेंद्र ओझा, छोटू, सूरज सिंह, चिन्मय पात्रो, विवेक दुबे, हेमंत कुमार, महादेव मुखी, रोली चक्रवर्ती सहित कमेटी के सदस्यगण और स्काउट एंड गाइडस के युवा शामिल थे. इसे भी पढ़ें : राजधानी">https://lagatar.in/the-train-superintendent-of-rajdhani-express-got-a-handheld-device-now-paperless-work-will-be-done/">राजधानी

एक्सप्रेस के ट्रेन अधीक्षक को मिला हैंड हेल्ड डिवाइस, अब होगा पेपरलेस वर्क
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp