: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार उन्हें मतदान का व्यवहार हर हाल में करने और देश में एक स्वच्छ छवि की सरकार बनाने में सहभागिता निभाने के प्रति जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में ग्रुप के अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह, सुभाष मूनका, जेवी सिंह, सुप्रियो मजूमदार, सुशील भारद्वाज, रमेश अग्रवाल आदि सक्रिय रूप से शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/all-schools-will-remain-closed-in-jharkhand-till-class-8-order-issued/">झारखंड
में कक्षा 8 तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
वार्ड 30 में जल संकट का जल्द समाधान करे नगर निगम : सतीश
- नगर निगम प्रशासक को सौंपा ज्ञापन
alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : सोमवार को वार्ड 30 के एल. आई. जी. क्वार्टर का एक प्रतिनिधि मंडल पानी की समस्या को लेकर नमो फैंस के संरक्षक एवं भाजपा नेता सतीश शर्मा के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने लिखित आवेदन देते हुए बताया कि पिछले कई सालो से हम सभी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी आते ही अपने निजी बोरिंग का लेयर नीचे चले जाने के कारण पानी की यह समस्या और बढ़ जाती है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-many-houses-burnt-in-fire-in-lalbathani-girl-died/">साहिबगंज
: लालबाथानी में आग से कई घर जले, बच्ची की मौत घर के आस पास पानी का कोई विकल्प नहीं होने के कारण पानी के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं साथ ही पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान रहता है. पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु एक डीप बोरिंग करवाने की मांग की साथ ही जब तक बोरिंग लगाने की प्रक्रिया पूरी नही होती तब तक विकल्प के रूप में टैंकर से पानी उपलब्ध कराई जाय. सहायक नगर आयुक्त ने पूरी समस्या को गंभीरता से सुनने के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/pms-public-meeting-in-palamu-on-may-4-thousands-of-bjp-workers-will-go-from-patan/">पलामू
में 4 मई को पीएम की जनसभा, पाटन से जाएंगे हजारों बीजेपी कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह, अशोक कुमार, संजीव प्रधान, रोहन प्रसाद, सौमिक पॉल, ओम प्रकाश, रामानंद शर्मा, नीरज कुमार झा, हरिनारायण, सुरेश चंद्र सिंह, विजेंद्र शर्मा, परमात्मा सिंह, मनमोहन शर्मा, डीके चक्रवर्ती, प्रदीप, अरुण कुमार सिंह, निशांत पांडे, आर पी गुप्ता शामिल थे. [wpse_comments_template]